यह पृष्ठ पान-वासियों को, जो इस बीच संसार छोड़ गए हैं, श्रद्धांजलि देने के लिए है. अगर आपके संज्ञान में कोई ऐसा नाम है तो उनका परिचय, परिवार के सदस्यों का परिचय और हो सके तो चित्र भेजने की कृपा करें. फेसबुक, व्हाट्सप्प जैसे सोशल मीडिया में बात तुरंत आई-गयी हो जाती है. यह पेज दिवंगत प्रियजनों/ पूज्यनीयों के बारे में अपडेट किया जाता रहेगा. अगर यह सत्य है कि शरीर त्यागने के बाद भी आत्मा का अंत नहीं होता है, अगर यह सत्य है कि आत्मा को शांति मिलना उसके लिए उचित है, और अगर यह सत्य है कि परमात्मा है, तो हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत की आत्मा को शांति दें. शांतिः शांतिः शांतिः 🙏🙏🙏 3. श्री अवनीश पांडेय, पुत्र श्री दिनेश चंद्र (माथ) का हल्द्वानी में 15 मई 2021 को निधन हो गया. 2. श्री कैलाश चंद्र पांडेय, श्री राजीव के पिता, का 29 अप्रैल 2021 को गाजियाबाद में निधन हो गया. 1. श्री युगल किशोर (मुन्ना) पुत्र श्री पद्मादत्त की मृत्यु 2 फरवरी 2021 को नवाबी रोड, हल्द्वानी (रमाश्रम कालोनी) में हुई.